राधा जायसवाल ने slna में तिरंगा को सलामी दे किया कर्तव्य पथ पर कदम से कदम मिलाने का वादा
कर्तव्य पथ से दुनिया देखेगी भारत की एक और ताकत
लखनऊ। राजधानी में आज 76 वें गणतंत्र दिवस पर स्टेट लेवल नोडल एजेंसी (प्रधानमंत्री मंत्री कृषि सिंचाई योजना )जल संसाधन विभाग (slna ) के प्रांगण में wdt रहीं राधा जायसवाल ने अपने slna टीम की ओर से झंडे को सलामी देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया और कर्तव्य पथ पर slna के टीम के साथ मन में कदम से कदम मिलाने का वादा किया।
बता दें कि राधा जायसवाल ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमे सविधान ने ये अधिकार दिया है तो उसका कर्तव्य का निर्वहन भी करना चाहिए तिरंगा हमारी शान है जान है और आन है उनका कहना है कि "विंदास बोल चल जिंदगी की ओर"'राधा ने राष्ट्र हित में गाते हुए लहजे से कहा कि "हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए.....जय हिन्द जय भारत
राधा जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे विश्व में हिंदुत्व की अलख जगाई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को प्रणाम करते हुए कहा कि हमारे मुख्य्मंत्री योगी ने पूरे यूपी की तस्वीर बदल कर एक साफ सुथरी सरकार दे के प्रदेश की छबि को सुंदर बना दिया है वहीं प्रयागराज में महाकुंभ के पावन पर्व और अमृत स्नान को पावन और सुरक्षित कर देशवासियों को बहुत बड़ा सौगात दिया है. जय हिन्द जय भारत ,वंदेमातरम और जय महाकुम्भ।
टिप्पणियां