आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दूसरे समुदाए के लोगों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
सहारनपुर। बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर अंबेहटा के एक युवक की फेसबुक आईडी पर इस्लाम धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का प्रकरण सोमवार को तूल पकड़ गया। मुस्लिम समाज के युवाओं की भीड़ कस्बे के बस अड्डे पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगी। पुलिस ने भीड़ को लाठी पटक कर भगाया। कस्बे में शांति बनी हुई है और पुलिस ने गश्त बढ़ा दी। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले गांव इस्माइलपुर अंबेहटा में अनुसूचित जाति वर्ग के युवक की फेसबुक आईडी पर इस्लाम धर्म व रमजान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। विरोध में सोमवार को मुस्लिम समाज के ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस का कहना था कि यह युवक भीड़ से पहले अपना मोबाइल लेकर कोतवाली पहुंच गया था। युवक के अनुसार, उसकी आईडी को हैक कर ली गई थी। मोबाइल को जांच के लिए साइबर सेल को दिया गया है, जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। इसके दो दिन बाद मुस्लिम समाज के ग्रामीणों की भीड़ आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील पहुंची थी। वहां से भी पुलिस ने इन्हें समझा कर वापस भेज दिया था। शनिवार को विधायक उमर अली खान कोतवाली पहुंचे थे और कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन सोमवार को मामला उस समय तूल पकड़ गया जब मुस्लिम समाज के युवाओं की भीड़ कस्बे में बस अड्डे पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगी। सूचना मिलने पर वे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लाठी पटककर भीड़ को तितर—बितर किया। पुलिस ने मौके से कई युवकों को हिरासत में लिया है।
टिप्पणियां