यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके से दहशत

यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके से दहशत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली के साथ यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत में गुरुवार सुबह भूकंप के झटक लगे। ये झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। तेज झटके की वजह से घबराए लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए। इससे पहले 17 फरवरी को भी नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप आया था।
 
सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर लोगों को कंपन महसूस हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई।
 
सेस्मिक जोन में आता है दिल्‍ली-एनसीआर
गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर सेस्मिक जोन 5 के अंतर्गत आता है, जो कि भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है। भूमि वैज्ञानिकों के मुताबिक, तीव्रता 4.1 होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। अगर इसकी तीव्रता थोड़ी और ज्यादा होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां