मिर्जापुर वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

 पुलिस जांच में जुटी

मिर्जापुर वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

मिर्जापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित बाईपास पर गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मेंहदीपुर निवासी लाल देई पत्नी स्व. श्यामलाल किसी आवश्यक कार्य से बाईपास क्षेत्र में आई थीं। कार्य निपटाकर घर लौटते समय वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी इंदु भूषण मिश्र ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां