परी हत्याकाण्ड में मामले में नया मोड़ः सरदार सेना ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
निर्दोषों का उत्पीड़न बंद करने की मांग
बस्ती - पैकोलिया थाना क्षेत्र के लालपुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुये परी हत्याकाण्ड में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को सरदार सेना जिलध्यक्ष विनय चौधरी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दूसरे पक्ष के पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि जमीनी विवाद मामले में दोनों पक्षों से जानकारी लेकर निर्दोषों का अनावश्यक उत्पीड़न, बुल्डोजर की कार्रवाई बंद किया जाय और वास्तविक दोषियों को कड़ा दण्ड दिया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी वृजेश पटेल ने कहा कि जीतीपुर लालपुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। गत 15 जून को अतुल श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, रामलौट आदि टैªक्टर लेकर विवादित जमीन पर जबरिया कब्जा करने लगे, विरोध करने पर उक्त लोगांे ने दूधराम, अमरनाथ, सुमन, फूल कुमारी, कुसुम आदि को बुरी तरह से मारा पीटा। ग्रामीणोें की मदद और पुलिस के आने से उनकी जान बची। पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई कर 6 लोगों को जेल में डाल दिया गया। मांग किया कि पुलिस और प्रशासन वास्तविकता की जांच कराकर दोषियों को ही दण्डित करे, निर्दोषों का अकारण उत्पीड़न बंद किया जाय।
राज्यपाल को ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से सौरभ यादव, शिव प्रताप वर्मा, राजकुमार पटेल, अनिल कुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुरेश चौधरी, अभिषेक चौधरी, अमरजीत प्रजापति, चन्द्रगुप्त मौर्य, गोलू प्रजापति, अजीत पटेल, राहुल पटेल, डी.के. पटेल, गोलू अग्रहरि, शहजाद आलम, आदर्श वर्मा, पवन पटेल, रामवृक्ष, विन्दू चौधरी, समर चौधरी आदि शामिल रहे।
About The Author

टिप्पणियां