रक्तदान शिविर में 100 से अधिक ने किया प्रतिभाग

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक ने किया प्रतिभाग

लखनऊ। लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय कानपुर रोड लखनऊ में संरक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह रिटायर्ड आईपीएस एवं संथापक व मोटिवेटर जितेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में करीब 100 से अधिक रक्तदाताओं व नारी शक्तियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 31 यूनिट रक्तदान हुआ नारी शक्ति का योगदान बहुत बढ़ चढ़ कर रहा।

रक्तदान के विशिष्ट अतिथि श्री कल्याण सिंह कैंसर इस्टिट्यूट के कंसल्टेंट डॉ.पी. पी रावत, लोकबन्धु चिकित्सालय के डायरेक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , ब्लड बैंक इंचार्ज पूरे स्टाफ् के उपस्थित रहें।मुख्य आकर्षण का केन्द्र लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के वरिष्ठ रक्तदाता आरएन बोस रहे,जो कि 64 वर्ष की आयु में रक्तदान किये, और आज उनका 112 वां रक्तदान हुआ और ये 127 बार एसडीपी डोनेट कर चुके है। 

जो समाज के लिए प्रेरणास्तोत्र है।इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के को फाउंडर कुलदीप किशोर तिवारी जी,वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर ज्योति खरे (सिविल डिफेन्स लखनऊ ), वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रशान्त शुक्ला, सिविल डिफेन्स के सहायक उपनियंत्रक मनोज कुमार वर्मा, प्रशांत तिवारी यूपीएसडीआरएफ, प्रशांत बाजपेयी,अज़हर ज़माल सिद्धिकी, अडवोकेट मनीष शुक्ला,अनीता शुक्ला, पवन सिंह अवनीश पाण्डे, प्रमोद शुक्ला, संध्या यादव का अत्यधिक सहयोग रहा ।कैंप की शुरुआत महिला रक्त वीरांगनाओं ने की सुधा टंडन सिविल डिफेन्स लखनऊ, शैल वर्मा पत्नी मनोज कुमार वर्मा और नूतन वर्मा यूपी पुलिस के द्वारा किया गया तथा कैंप का समापन पुलिस मित्र परिवार की सरिता सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस मित्र परिवार के संस्थापक जितेंद्र सिंह द्वारा एक साथ रक्तदान कर किया गया।

कैंप में मुख्य रूप से ऋषि सिंह एवं उनकी पत्नी तिरुशि सिंह, नेहा सिंह पति पत्नी सहित, एटीएसके देवेंद्र सिंह,बी के सिन्हा, पारुल सिंह, अनुराग पाण्डे, सर्वेश सिंह, नेहा सिंह,निवेदिता बोस, भोला पाण्डे, विश्व कुमार पाल प्रशांत सिंह विनोद सिंह सहित बहुत सारे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब