पूर्व पार्षद व जीडीए बोर्ड मेंबर अनिल स्वामी को जन्मदिन की बधाई देते मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
गाजियाबाद में वरिष्ठ भाजपा नेता, व पूर्व पार्षद एवं जीडीए बोर्ड के मेम्बर अनिल स्वामी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें बधाई देने पहुंचे प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, बता दें कि अनिल स्वामी वह शख्सियत हैं जो लोगों के साथ खुशियां बांटने का काम करते हैं, उन्होंने पार्षद रहते हुए तमाम जनहित के कार्यों में भागीदारी निभाई और अभी भी वह लगातार आमजन के लिए समर्पित रहते हैं, इस दौरान मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने तरूणमित्र से अपनी बात साझा करते हुए कहा कि अनिल स्वामी जैसी सोच के और तमाम जनप्रतिनिधि हों तो सिस्टम बेहतर होने में अधिक समय नहीं लगेगा, साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी तत्काल होने के आसार अधिक होंगे, इस मौके पर मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने अनिल स्वामी को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए उनके दीघार्यु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की, इस दौरान भाजपा नेता अनिल स्वामी ने अध्यक्ष - मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता के बारे में कहा कि कैप्टन विकास गुप्ता लोकप्रिय इसलिए हैं और अब लगातार उनकी लोकप्रियता बढ़ने का मुख्य कारण ये है कि साफ छवि के साथ-साथ जनता का और पार्टी कार्यकर्ताओं का विषेश ध्यान रखते हैं, अनिल स्वामी ने कहा कि अगर हम जिला गाजियाबाद की बात करें तो यहाँ पर हजारों की संख्या में नेतागण हैं जो अपने-अपने तरीके से राजनीति कर रहे हैं लेकिन इन राजनेताओं में एक नाम अब आमजन की जुबान पर आता है और वो है कैप्टन विकास गुप्ता का और यकीनन सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बन गए हैं कैप्टन विकास गुप्ता, इसी तरह से जब वह देश के लिए सेना में अपना योगदान दे रहे थे तो हर एक कदम पर खरा उतरने के लिए अग्रसर रहे। अनिल स्वामी कहते हैं कि ऐसे नेताओं की हमारे देश को जरूरत है जो सिर्फ और सिर्फ आमजन और पार्टी हितों के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं उनमें से कैप्टन विकास गुप्ता गाजियाबाद की जनता के दिलों पर राज करने लगे हैं।
टिप्पणियां