शिवरी प्लांट का मेयर ने किया उद्धघाटन,

शिवरी प्लांट का मेयर ने किया उद्धघाटन,

लखनऊ। मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित  सांसद एवं भारत सरकार में आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा लखनऊ नगर निगम सीमाक्षेत्रान्तगत सफाई व्यवस्था के शत- प्रतिशत कुडा निस्तारण किये जाने के उददेश्य से ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के लिए शिवरी स्थित ठोस अपशिष्ठ प्रोसेसिंग प्लान्ट पर लखनऊ नगर से एकत्रित लगभग 18.50 लाख मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ठ के वैज्ञानिक निस्तारण कार्य का आज महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा  पार्षदों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।

राज्य मंत्री ने बताया की कुड़ा निस्तारित किये जाने के उपरान्त क्षेत्र वासियों को होने वाले जल, वायु एवं मृदा प्रद्षण से निजात मिलेगी, साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के अधिकारीगणों एवं आम जनमानस को नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने एवं नगर को कृड़ा व प्रदूषण मुक्त किये जाने के लिए किये जा
रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उक्त योजना मे कार्यरत मेसर्स भूमि ग्रीन प्रा० लि० संस्था एवं समस्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर महापौर द्वारा आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर का अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि लखनऊ नगर निगम सीमा क्षेत्र से उत्सर्जित एवं शिवरी स्थत ठोस अपशिष्ठ प्रोसेसिंग प्लान्ट तक परिवहन कर पहुचाये गये 1.5 वर्ष पहले आकलित लगभग 18.50 लाख मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ठ के वैज्ञानिक निस्तारण कार्य  के माध्यम से मेसर्स भूमि ग्रीन प्र० लि० संस्था का चयन किया गया है।

भूमि ग्रीन संस्था द्वारा मोहान रोड, शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लान्ट पर समस्त मशीनरी की स्थापना करते हुए16 माह में ठोस अपशिष्ठ के निस्तारण का कार्य पूर्ण किया जाना है। साथ ही निकलने कुड़ा प्रसंस्करण के दौरान इन , बायोसोयल, आर०डी०एफ० आदि का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जायेगा साथ ही निकलने वाले आर0डीoएफ0 को विभिन्न सीमेंण्ट फैक्ट्रीयों के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त लीगेसी वेस्ट से निकलने वाले लीचेट को लीचेट ट्रीटमेन्ट के माध्यम से निस्तारित कर पूनः उपयोग में लाया जायेगा। प्रोसेसिंग प्लान्ट पर एकत्रित लगभग 26.00 लाख मी0टन लिगेसी वेस्ट में से प्रथम चरण मे 18.50 लाख मी0टन लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए  मेसर्स भुमि ग्रीन प्रा० लि० द्वारा उद्दरित धनराशि रू० 574.00 प्रति मी०टन दर के अन्सार प्रोजेक्ट की लागत रू०एक सौ छः करोड़ अट्ठारह लाख चवालिस हजार मात्र) की गयी है। इस परियोजना का नियमित अनुश्रवण  राष्टरीय हरित अधिकरण (एन0जी०टी0 ) द्वारा भीलिया जा रहा है जिसके दृष्टिगत नगर निगम लखनऊ द्वारा समयबद्ध योजना तैयार कर कार्य प्रारंभकराया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्त मे च्यनित संस्था मेसर्स भुमि ग्रीन प्रा० लिo के निदेशक विजय तिलोतकर के द्वारा विस्वास दिलाया गया कि उक्त कार्य को निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही पूर्ण करने का प्रयास करने के लिये संस्था संकलपित है।

महापौर द्वारा कार्यक्रम मे सभी उपस्थित जनो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया गया कि इसी स्थल पर 1.5 वर्ष बादसबसे हरियाली होगी एवं यहाँ के जल एवं वायु दोनो के पय्यावरण में सुधार होगा। साथ ही शिवरी ग्राम के ग्राम प्रधान से आग्रह किया कि जो भी बिल्डर यहाँ पलाटिंग कर रहे है।उनको रोका जायेक्योकि प्लान्ट के 500 मी० के दायरे मे बफर जोन निर्धारित होता है, जिसमे किसी भी प्रकार कानिर्माण अवैध होता है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस
हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार शूटिंग रेंज में आज से स्विट्जरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल की...
गांवों को भी शहरी मानकों के आधार पर मिलेगा पानी
नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा
सोनारपुर में बड़ा रेल हादसा टला, मेटाडोर को घसीटती रही ट्रेन
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में बारिश भारी तबाही
यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा