Mahakumbh: शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती का 57 वां प्राकट्य महोत्सव समारोह 21 फरवरी से
प्रयागराज। श्रीकांची कामकोटि पीठाधीपति जगद्गुरू शंकराचार्य श्रीशंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज का 57 वाँ प्राकट्य महोत्सव का शुभारम्भ महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 21 फरवरी को होगा। सात दिवसीए प्राकट्य महोत्सव समारोह के दौरान प्रतिदिन अलग—अलग प्रकार के हवन यज्ञ किये जायेंगे। समस्त कार्यक्रम महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 स्थित श्री कांची कामकोटि के शिविर में संपन्न होंगे। यह जानकारी श्री कांची कामकोटि के प्रतिनिधि वी.एस.सुब्रमण्यम मणि ने दी।
सुब्रमण्यम मणि ने बताया कि प्राकट्य महोत्सव के दौरान मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए विविध प्रकार के अनुष्ठान होंगे। 21 फरवरी को परमेश्वरी हवन,वेद पारायण और कृष्ण सहस्रनाम पारायण होगा।
इसके बाद 22 फरवरी को महासुदर्शन हवन,23 फरवरी को विष्णु यज्ञ,गरूड़ मंत्र होगा। 24 फरवरी को महालक्ष्मी होगा। वहीं 25 फरवरी को गो पूजा,अवन्ती होम,मृत्युंजय होम किया जायेगा। 26 फरवरी को आदि रूद्र महायज्ञ, विघ्नेश्वर पूजा व चण्डी पूजा होगी। 27 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ महोत्सव संपन्न होगा।
टिप्पणियां