लविवि छात्रों ने प्रशासनिक भवन घेरा
लखनऊ। लविवि के छात्रों ने गुरूवार सुबह प्रशासनिक भवन घेर लिया। छात्र छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज थे।समाजवादी छात्र सभा छात्र गुट ने प्रशासनिक भवन को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। वहीं एनएसयूआई सदस्य छात्र परिसर में धरना दे रहे हैं। छात्रों का कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रवृत्ति को लेकर तुगलकी आदेश जारी कर रहा है। इससे साफ पता चल रहा है कि छात्रों का शोषण करना ही इनका मकसद है।
प्रदर्शन के दौरान जुटे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही को लेकर नारेबाजी होती रही। सुबह 11 बजे के करीब शुरू हुए इस प्रदर्शन में लाल टोपी लगाए समाजवादी गुट से जुड़े छात्रों ने जमीन पर बैठकर कर धरना दिया। एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद मौके पर रजिस्ट्रार पहुंचे।
छात्रों ने उन्हें अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व के जारी आदेश को निरस्त करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का दावा है कि मौके पर रजिस्ट्रार ने आदेश वापस लेने की बात कही और शासन से अनुमति लेकर स्कॉलरशिप की डेट बढ़ाना का भी भरोसा दिया।
टिप्पणियां