अंतराष्ट्रीय महिला दिवस में कंगारू मदर केयर यूनिट का उद्घाटन 

 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस में कंगारू मदर केयर यूनिट का उद्घाटन 

लखनऊ। महिला दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन सीएसआर की मदद से विज्ञान फाउंडेशन ने लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में कंगारू मदर केयर यूनिट की स्थापना की। इसका उद्घाटन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रबंधक राजेश सिंह एवं लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के निदेशक डॉ सरोज कुमार ने किया। इस दौरान
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मानव संसाधन महाप्रबन्धक अतुल कपूर,चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बेड, केएमसी चेयर,सभागार के लिए कुर्सियां मेज, व एलईडी टीवी दान की। मदर मिल्क बैंक के लिए सहयोग दिया।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। चिकित्सालय द्वारा मरीजों के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयास में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने सीएसआर से जो संभव हो सकेगा निरंतर सहयोग करता रहेगा। महाप्रबन्धक मानव संसाधन अतुल कपूर ने कहा कि महिला दिवस के पर कंगारू मदर केयर यूनिट की शुरुआत बेहतर प्रयास है। इस कार्य के लिए चिकित्सालय के साथियों के साथ विज्ञान फाउंडेशन को शुभकामनाएं। चिकित्सालय निदेशक डॉ.  सरोज कुमार ने इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का आभारी हूँ,जिन्होंने चिकित्सालय को संसाधन प्रदान कर बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान किया। चिकित्साधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा पूर्व में भी चिकित्सालय को बेहतर संसाधन प्रदान किया गया तथा इस बार जो के एम सी वार्ड को बेहतर सहयोग प्रदान किया गया उसके लिए हम हृदय से आभारी है। डॉ त्रिपाठी ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से नेत्र विभाग को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन की बात रखी। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के बी एल पाल,संजीव राय,चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलांबर झा,डॉ. अरुण तिवारी, सहित विज्ञान फाउंडेशन के रामायण यादव व गुरु प्रसाद उपस्थित रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब