यूपी में होली तक रहेगी ठंड, तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना

यूपी में होली तक रहेगी ठंड, तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना

लखनऊ: पहाड़ों पर 2 मार्च को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 मार्च से उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ना शुरू हो जाएगा. इसकी वजह से यूपी के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलेंगी. हवाओं के चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
 
पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आसमान साफ होने के कारण दिन के तापमान में हल्की वृद्धि हुई है. रात के तापमान में कमी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी.
 
लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
 
वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
 
रविवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान वाराणसी जिले में 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
 
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि 2 मार्च से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, जिसकी वजह से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. 24 घंटे बाद अधिकतम तापमान में फिर से कमी होगी.
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब