अच्छा शिक्षक वही जो कठिन विषय को सरल शब्दों में बताये : डॉ. केपी सिंह

काशी प्रांत के आठ संकुलों से 82 प्रशिक्षु और 15 प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया

अच्छा शिक्षक वही जो कठिन विषय को सरल शब्दों में बताये : डॉ. केपी सिंह

प्रयागराज। विद्या भारती काशी प्रांत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रांतीय पंचपदी अधिगम पद्धति कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक डॉ. के.पी. सिंह ने कहा कि महान शिक्षक वह है जो कठिन विषय को सरल शब्दों में बताये। शिक्षण करते समय वातावरण का अत्यन्त महत्व इससे स्वतः लर्निंग होती है।

उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही है जो छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को शान्त करा सके। एक अच्छे शिक्षक का अपनी भाषा पर पूर्ण नियंत्रण होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी आचार्य बन्धु भगिनी में प्रशिक्षण के पश्चात जो स्पार्क (ऊर्जा) दिख रही है, वह अत्यन्त हर्ष का विषय है। कार्यशाला में आये हुए प्रशिक्षु आचार्य बन्धु भगिनी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और इस प्रशिक्षण वर्ग में उन्हें क्या हासिल हुआ और कितना कुछ वह ग्रहण कर पाये, इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने वृत्त निवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस वर्ग में काशी प्रान्त के आठ संकुलों से 82 प्रशिक्षु और 15 प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में कुल 28 सत्र हुए। इस वर्ग का उद्देश्य आप सभी को लर्निग आब्जेक्टिव से लर्निंग आउटकम तक ले जाना था। उन्होंने कहा कि शिक्षक के लिए तीन चीजें आवश्यक हैं-कक्षा, मंच और मैदान। उन्होंने यह भी बताया कि सीखने के चार चरण होते हैं-अवलोकन, अंतः प्रेरणा, अनुकरण तथा अनुभव। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि हमें जिज्ञासा का शमन करना है, दमन नहीं।

उन्होंने कहा कि कार्यशाला के समय हम लोगों ने जितना प्रशिक्षु आचार्य बन्धु भगिनी से अपेक्षा की थी, उससे कहीं अधिक आप लोगों ने सीखने का प्रयास किया। मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस कार्यशाला के प्रशिक्षण के माध्यम से आप सभी अपने विद्यालय में अन्य सभी आचार्यगणों को सिखाने का कार्य करेंगे।

अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में मंत्री, भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ0प्र0 शरद गुप्ता ने कहा कि पंचपदी अधिगम पद्धति की यह कार्यशाला निश्चित रुप से ही आप सभी के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगी। आज हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय देश से प्रतिभा पलायन को रोकना है। यह तभी सम्भव है जब हमारे शिक्षक अपने अन्दर समय के अनुसार बदलाव लाएंगे।

विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रचार प्रमुख विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि अन्त में सम्भाग निरीक्षक गोपालजी तिवारी ने आये सभी अतिथियों, प्रशिक्षु आचार्य बन्धु भगिनी एवं कार्यशाला में लगे सभी लोगों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का सामना करने के बाद आज घरेलू सर्राफा बाजार में सपाट स्तर...
मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में बारिश भारी तबाही
यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटा, एक की मौत, कई लापता, छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन