गंगा जमुनी तहजीब को ले होलिकोत्सव जुलूस का समय बदला
लखनऊ। राजधानी में होलिकोत्सव जलूस को लेकर आगामी बैठक की गई। शुक्रवार को चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बैठक पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमें एडीसीपी धन्जय सिंह कुशवाहा, एसीपी. चैक, राजकुमार सिंह, इस्पेक्टर चैक नागेश उपाध्याय चीफ वार्डेन लखनऊ अमरनाथ मिश्र की उपस्थिति में होलिकोत्सव समिति चैक, लखनऊ के अनुराग मिश्र, गोविन्द शर्मा, ओम शर्मा हरिश्चन्द्र वंशीय होलिकोत्सव समिति राजाबाजार, के संजीव रस्तोगी, चित्रांश रस्तोगी चैपटिया होलिकोत्सव समिति के लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, रिद्धी गौड़ की उपस्थिति में एक बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें यह बताया गया कि चीफ वार्डेन की अध्यक्षता में उपरोक्त होलिकोत्सव समितियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 14मार्च को जुमे की नमाज को देखते हुए गंगा जमुनी संस्कृति के तहत होलिकोत्सव जुलूस जो कि 1 बजे से 2 बजे के बीच समाप्त होता था उसे एक घंटा कम करके 12.30 बजे समाप्ति का निर्णय लिया गया है जिसका पत्र पुलिस उपायुक्त(पश्चिम) को सौपा पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने कहा कि यह निर्णय सराहनीय एवं स्वागत योग्य है सभी उपस्थिति सदस्यों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया ।
चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र ने कहा कि मैने अपने जीवन काल में कई बार ऐसे अवसर देखे है जब लखनऊ में कभी भी इस प्रकार के त्यौहार एक ही समय पर पड़ते है तब दोनो समाजों के लोगों ने एक दूसरे के त्यौहारों को आपसी भाई चारा कि मिशाल देते हुए दोनो समाजों के लोग एक साथ बैठकर अपने अपने त्यौहार को आगे पीछे करके सकुशल हर्सोउल्लास के साथ मनाते है।
टिप्पणियां