उपकरणों से लैस वन विभाग की टीम कॉम्बिंग करती दिखी

आईएफएस अधिकारी शीतांशु पांडेय के आदेश पर निकली टीम

उपकरणों से लैस वन विभाग की टीम कॉम्बिंग करती दिखी

लखनऊ। सोमवार काकोरी के रहमानखेड़ा में वन विभाग की टीम पुरे उपकरणों के साथ लैस होकर कॉम्बिंग करते हुए कैमरे में कैद हुई है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर लगाए गए पिंजड़े के जायजा करते नजर आये। इसके साथ ही लगाए गए थर्मल कैमरों को भी चेक किया गया। आईएफएस शीतांशु पाण्डेय  के मुताबिक़ वह बाघ को पकड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में लगातार थर्मल कैमरों को रोजाना चेक किया जा रहा है,कि वह ठीक ढंग से कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं।

काकोरी के रहमानखेड़ा में बाघ की पिछले 67 दिनों से दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों को बाघ का डर सता रहा है। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ आईएफएस अधिकारी ने ग्रामीणों के अंदर हिम्मत बरकरार रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही लगाए गए उपकरणों को चेक करने के साथ ही लगातार कॉम्बिंग करने के आदेश जारी किये हैं। डीएफओ सीतापुर नवीन खंडेलवाल ने सभी तीनो जोनो  का अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां