18 तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
By Harshit
On
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर द्वितीय चरण के परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि कुछ संस्थानों और छात्रों की ओर से तारीख बढ़ाने को लेकर अनुरोध किया जा रहा था।
इसके मद्देनजर अब परीक्षा फार्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख को 18 जुलाई तक कर दिया गया है। इससे पहले अंतिम तारीख 15 जुलाई की गई थी। वहीं नए आदेश के बाद अब छात्र छात्राएं ईआरपी पोर्टल के जरिए परीक्षा फार्म भरने के साथ परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। साथ ही एकेटीयू प्रशासन ने अब लिखित परीक्षाओं के साथ प्रायोगिक परीक्षाओं की भी वीडियोग्राफी (ऑनलाइन मॉनिटरिंग) कराने का निर्णय किया है।
वहीं फाइनल ईयर के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए उनकी कैरीओवर परीक्षा ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी कराएगा। इससे परीक्षा का परिणाम जल्दी आएगा और छात्रों का साल नहीं खराब होगा। हालांकि इस प्रक्रिया के तहत आईआईटी की तरह इन छात्रों का परिणाम एक ग्रेड कम किया जाएगा।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 12:38:22
नई दिल्ली। सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री की।...
टिप्पणियां