डीआरएम ने यार्ड, क्रॉसिंग व प्वाइंट रजिस्टर को परखा
एनईआर के मंडल अधिकारियों संग गोमतीनगर-मल्हौर के मध्य यार्ड का किया निरीक्षण
By Harshit
On
लखनऊ। ग्रीष्मकाल के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में देखते हुए एक दिन पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) राजीव कुमार और अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) विक्रम कुमार तथा शाखाधिकारियों के साथ गोमतीनगर रेलवे स्टेशन यार्ड का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने गोमतीनगर स्टेशन स्थित पैनल रूम का निरीक्षण किया तथा प्वाइंट एवं क्रॉसिंग रजिस्टर, सतर्कता आदेश रजिस्टर एवं कॉशन ऑर्डर रजिस्टर आदि को देखा।
डीआरएम एनईआर ने पुश ट्रॉली के माध्यम से गोमतीनगर-मल्हौर के मध्य गोमतीनगर यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड में कर्व, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, रेल लाइन तथा गोमतीनगर डिपो स्थित सिक लाइन में होने वाले मेंटेनेंस कार्यों का भी गहनता से निरीक्षण किया।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ समन्वय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ समन्वय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/ सामान्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ द्वितीय, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (प्रोजेक्ट),मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक इंजीनियर एवम् अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में खाली कराया दो लाख उनसठ हजार लाख वर्ग फिट अतिक्रमण
18 Jan 2025 21:46:15
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल विभाग ने शहर में बटलर पैलेस से चंद कदम दूर दो लाख उनसठ हजार...
टिप्पणियां