जनपद के 30 लाभार्थियो को निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक का किया गया वितरण।

जनपद के 30 लाभार्थियो को निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक का किया गया वितरण।

संत कबीर नगर, 12 मार्च 2025 (सू0वि0)।* प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल का वितरण लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसमें प्रदेश भर के उज्ज्वला योजना के तहत कुल 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रूपये 1890 करोड़ की धनराशि  से निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में  विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी,  विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की उपस्थिति में देखा व सुना गया।

उक्त अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान  विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी,  विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के उज्ज्वला योजना के तहत 30 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल की धनराशि प्रतीकात्मक चेक के माध्यम से वितरित की गई। जनपद के 90 हजार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को जिनका ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है, उन्हें निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल धनराशि रू0 505.95 सब्सिडी का वितरण किया गया है। शेष लाभार्थियों को ई-केवाईसी पूर्ण होने के पश्चात् वितरित कर लाभन्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर  विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने जनपदवासियो ंको होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से माताओं, बहनो की सुरक्षा, सम्मान, स्वालम्बन एवं समृद्धि के प्रति निरन्तर प्रयासरत है जिसका प्रभाव जमीनी स्तर पर समाज में साफ दिखाई पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  की प्रेरणा एवं  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुज्य योगी आदित्यनाथ  की गरीबों के कल्याण के प्रति पवित्र सोच का ही परिणाम है कि आज सभी माताओं, बहनों को उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि माताओं एवं बहनों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह बेहतर योजना संचालित की गई है। लकड़ी के ईंधन में खाना पकाने से उनके आंखों पर धुंआ लगने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। अब उन्हें गैस पर भोजन पकाने में आसानी होगी और धुंआ भी नही लगेगा। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल मुहैया करायी गई है।
 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान इस अवसर पर समस्त जनपदवासियों को होली की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का एक मात्र लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, ईधन आदि सभी आधारभूत आवश्यकताओं का लाभ दिला कर उन्हें विकास की मुख्य घारा जोड़ना है। उन्होंने जनपदवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना करते हुए  प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमत्रंी  के प्रति हार्दिक आभार धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उज्जवला योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को आच्छादित करते हुए होली के पावन अवसर पर निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण किया गया है।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने इस अवसर पर उपस्थित  का आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी लाभ दिलाये जाने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार एआरओ विजय प्रकाश पूर्ति निरीक्षक अभय नारायण, अभिषेक, अमित कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब