महिला दिवस पर दीदियों को मिली ई-रिक्शे की चाभी
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने किया लाभान्वित
लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समूहों की दीदियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया।
उन्होंने समूहों की दीदियों को ई-रिक्शा वितरित किये और हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न जिलों के समूहों के उत्कृष्ट उत्पादों की लगायी गयी प्रदर्शनी का देखा और प्रशंसा की। सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 111 करोड़ रुपये की धनराशि का निर्गतिकरण किया गया। श्री मौर्य ने 19 टेक होम राशन इकाइयों सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के लिये खाद्य प्रसंस्करण नीति के अन्तर्गत रू 4.33 करोड़ की धनराशि अनुदान के रूप में अवमुक्त किया।,
बैंक क्रेडिट लिंकेज के रूप में 200 करोड़ रूपए का कम ब्याज पर ऋण स्वीकृत किया। दो विद्युत सखियों को थर्मल प्रिन्टर व 02 बीसी सखियों को हैंड हेल्ड यन्त्र वितरण किया।
टिप्पणियां