शहीद निरीक्षक के परिवार को डीजीपी ने सौंपा 1.80 करोड़ का चेक

शहीद निरीक्षक के परिवार को डीजीपी ने सौंपा 1.80 करोड़ का चेक

लखनऊ। कर्तव्यनिष्ठा और वीरता की मिसाल पेश करते हुए शहीद हुए एसटीएफ निरीक्षक स्वर्गीय सुनील कुमार के शोक संतप्त परिजनों को शुक्रवार को 1 करोड़ 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने यह चेक 'पुलिस सैलरी पैकेज' योजना के अंतर्गत बैंक आॅफ बड़ौदा के सहयोग से परिजनों को सौंपा। 

यह सहायता राशि उत्तर प्रदेश पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुए विशेष एमओयू के तहत प्रदान की गई, जिसमें शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रावधान है।शहीद निरीक्षक स्व. सुनील कुमार, एसटीएफ मेरठ यूनिट में नियुक्त थे। 20 जनवरी 2025 को मेरठ में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी अरशद की गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ हो गई थी। 

मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की ओर से हुई गोलीबारी में निरीक्षक सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने अदम्य साहस दिखाते हुए अपनी टीम के साथ आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की, जिसमें इनामी बदमाश अरशद समेत चारों अपराधी घायल हुए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घायल अवस्था में निरीक्षक सुनील कुमार को तत्काल गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 22 जनवरी को उपचार के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक/डीजीपी के जीएसओ एन. रविंदर, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह, उपमहाप्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह संदेश दिया है कि वह अपने जांबाजों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में बारिश भारी तबाही मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में बारिश भारी तबाही
मंडी। मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में साेमवार बीती भारी बारिश और बादल फटने से लोगों...
यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटा, एक की मौत, कई लापता, छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन
डाक सेवा सुविधा या व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज का ऐसा अभिन्न हिस्सा है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव