छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

लखनऊ। मंगलवार इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई और छठ पूजा के पवित्र त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग रखी है। महासचिव सुशील कुमार 'बच्चा' ने बताया कि छठ पूजा पूर्वांचल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। 

छठ का पर्व पूरे प्रदेश में मनाया जाता है । वर्तमान समय में छठ पर्व को मनाने वालो की संख्या लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के हर जिले में बढ़ी है परंतु छठ पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण व्रत रखे वाली महिलाओं को दिक्कत होती है। साथ ही छठ पर्व की सनातन धर्म में महत्व को देखते हुए पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है । छठ का पर्व 3 दिनों तक मनाया जाता है, परन्तु अवकाश न होने के कारण लोगों की आस्था प्रभावित होती है। इस पर्व पर समाज के सभी संवर्गो द्वारा मनाया जाता है। 

सनातन एवं लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से प्रदेशवासियों को खुशी मिलेगी और जन भावना को सामाजिक समरसता के पर्व में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, अच्छेलाल वर्मा, सुनीता श्रीवास्तव हिमांशु शेखर पांडे, नितिन पटेल महेश वाल्मीकि, केके तिवारी, नितिन पाल, राजकुमार, अनुराग श्रीवास्तव, सुरेश पाण्डेय, शिव शंकर मिश्रा, लक्ष्मी देवी, सरिता वर्मा, सविता शुक्ला, नमिता पाण्डेय, नरेश द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सिंह, सुशीला गुप्ता एवं पूर्वांचल समाज के समाजसेवी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मनरेगा भ्रष्टाचार! भीषण गर्मी में सर्दी की फोटो की जा रही अपलोड मनरेगा भ्रष्टाचार! भीषण गर्मी में सर्दी की फोटो की जा रही अपलोड
जालौन । माधौगढ़ विकास खंड रामपुरा में फर्जीबाड़ा रुकने का नाम ही नही ले रहा है। कागजों में भरे जा...
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार का मामला गरमाया
भोपाल-इंदौर समेत 39 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
दलित युवती से रेप के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
मध्य और उत्तरी कश्मीर में एसआईए ने की छापेमारी
टीएसपीसी उग्रवादियों ने चिपकाया पोस्टर, पुलिस ने किया जब्त
आज गांव-गांव और शहर-शहर में नागरिक बैनर तले निकलेगी तिरंगा यात्रा