11 से चलेगा दस्तक अभियान, आशा आगनबाड़ी करेंगी जागरूक -डॉ. गोपी
13 विभागों के समन्वय के साथ शहरी ग्रामीण में एंटी लार्वा छिड़काव जारी
By Harshit
On
- जलभराव वाले क्षेत्रो में एंटी लार्वा का छिड़काव जारी
लखनऊ। बारिश में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वेक्टर बॉर्न डिजीज नोडल अधिकारी डॉ. गोपी लाल ने बताया की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के दिशा निर्देशन में शहरी व ग्रामीण स्तर पर फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। जिसमें 13 विभागों के साथ समन्वय के साथ कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।जिसमें आशा,आगनबाड़ी, एएनएम घर जाकर मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक भी करेंगी और साथ उन घरों को चिन्हित कर फीडिंग करेगी।
उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान लगातार जुलाई से चलाया जा रहा है और आगामी 11 जुलाई से दस्तक अभियान चलाया जायेगा। डॉ. गोपी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कार्य को गतिशील बनाने के लिए पंचायत राज विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। जिससे बारिश के मौसम में जलभराव वाले क्षेत्रो में एंटीलार्वा का छिड़काव होता रहें। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम के सहयोग से अभियान चल रहा है।
इसकी निगरानी के लिए अन्य संस्थाओ का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने अपील करते कहा कि घर के गमलों, कूलर, फ्रिज व खाली बर्तनो में पानी जमा होने न दें उसे बदलते रहें। साथ ही उन्होंने कहा की मच्छरो से बचाव के लिए फुल बाह के कपड़े पहनें व मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 08:14:33
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
टिप्पणियां