क्रिप्टो करेंसी एप डाउनलोड करा महिला से 94 हजार ट्रांसफर कराए, केस दर्ज

क्रिप्टो करेंसी एप डाउनलोड करा महिला से 94 हजार ट्रांसफर कराए, केस दर्ज

मुरादाबाद। साइबर ठगों ने एक महिला को तीन दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 94 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगों ने क्रिप्टो करेंसी एप डाउनलोड कराकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया।  सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर शनिवार को केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी निशांत अंजुम ने दो दिन पहले थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि देविका सक्सेना, सुभाष ने फोन के जरिए उसे झांसा दिया कि शेयर बाजार में निवेश करने पर तीन दिन में रकम दोगुनी हो जाएगी। आरोपितों ने प्ले स्टोर से क्रिप्टो करेंसी एप डाउनलोड करा लिया। आरोपितों ने अलग अलग तारीख में 94 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद ठग ने उन्हें बताया कि उन्हें तीन लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए उन्हें पहले एक लाख 68 हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद सुनीता, देविका सक्सेना, सुभाष गिरी, राजपूत सूरज लोधी, मोहम्मद इरशाद ने भी उन्हें फोन के जरिए रकम जमा करने के लिए कहा। इसके बाद पीड़िता समझ गई वह आरोपित उसके साथ साइबर ठगी कर रहे हैं। इसके बाद उसने आरोपितों के बताए खाते में रकम ट्रांसफर नहीं की।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता शिविर आज से भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता शिविर आज से
भोपाल। शासकीय कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए महालेखाकार लेखा एवं हकदारी द्वितीय द्वारा...
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में  रोजगार पाने का सुनहरा मौका
भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूलों में जबलपुर, उमरिया और मंडला जिले में अवकाश घोषित
आज से शुरू होगी एमपी में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी
भारी बारिश के चलते एमपी में जोहिला डैम के चारो गेट खुले
एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम
ग्रैंड चेस टूर 2025 खिताब कार्लसन ने जीता