बेगमपुरा कल निरस्त रहेगी

बेगमपुरा कल निरस्त रहेगी

लखनऊ। अम्बाला मण्डल के सानेहवाल-अम्बाला सेक्शन के मध्य शम्भू स्टेशन यार्ड में चल रहे पब्लिक/एक्स-सर्विस मैन आंदोलन के कारण लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त कर दी गयी वहीं कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नम्बर-12237 (वाराणसी जं.- जम्मू तवी बेगमपुरा एक्सप्रेस शनिवार को जबकि वापसी में 12238 (जम्मूतवी - वाराणसी जं. बेगमपुरा एक्सप्रेस) 26 नवम्बर को, अमृतसर से 25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी वहीं जिन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा उनमें अमृतसर से 25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अम्बाला से चलायी गयी जबकि अमृतसर से 25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलायी गयी।

 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां