महाकुंभ में ब्लास्ट करने वाला था बब्बर खालसा का आतंकी!
यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कौशांबी में हुआ अरेस्ट
- आतंकी लाजर मसीह का पुर्तगाल रवाना होने का था प्लान
- हीरोइन तस्करी को ले पंजाब जेल में रहा, हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, विदेशी पिस्टल बरामद
लखनऊ। महाकुम्भ में एक आतंकी द्वारा बड़े ब्लास्ट की तैयारी थी। लेकिन यूपी पुलिस के कड़े पहरे के कारण वह इस आतंकी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहा। इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से खतरनाक हथियार भी मंगवाए थे। महाकुम्भ में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुर्तगाल भाग जाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की चौकसी के कारण यह कोशिश पूरी तरह नाकाम रही। जिसके बाद वह छिपकर रह रहा था। पंजाब पुलिस और यूपी एसटीएफ को मिले इनपुट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह बड़ी घटना करने की तैयारी में था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान लाजर ने बताया कि वह पाकिस्तान में बैठे तीन आईएसआई एजेंटों के सम्पर्क था। घटना करने के बाद संदिग्ध आतंकी लाजर की पुर्तगाल जाने की तैयारी थी। इसके कुछ साथी पुर्तगाल में रहते है। कौशाम्बी में गिरफ्तारी से पहले वह लखनऊ और कानपुर में छुपकर रहा था। पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस पर कार्य हो रहा है। महाकुंभ के पहले देश विदेश में बैठे खास लोगों से गड़बड़ी की सूचना यूपी पुलिस को मिली थी।
इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण सफलता उत्तर प्रदेश एफटीएफ को बीती रात में मिली है। यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त आपरेशन में की गयी। गाजियाबाद से फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले लाजर के बारें में पंजाब पुलिस की ओर से जानकारी मिली थी। प्रशांत कुमार ने बताया कि हीरोइन की तस्करी में आतंकी लाजर पंजाब की जेल में गया था। महाकुम्भ में दौरान यूपी पुलिस की चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मियों की तैनाती के कारण आतंकी लाजर बड़ी घटना करने की अपनी मंशा में सफल नहीं हो सका।
उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध रखने वाला आतंकी लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है। लाजर मसीह को गुरूवार की सुबह कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ को संदिग्ध आतंकी के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यूएसएसआर) के साथ-साथ विदेश में निर्मित 13 कारतूस बरामद हुए है।डीजीपी ने बताया- लाजर मसीह लखनऊ, कौशांबी, कानपुर सहित अन्य जगहों पर ठहरा था। वह ड्रोन के जरिए हथियार पाकिस्तान से भारत लाता था।
लाजर ने पूछताछ में बताया कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने के दौरान भी बॉर्डर से हथियार मंगाए गए थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल को भारत, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन समेत कई देशों ने आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया है। यह पंजाब और पड़ोसी राज्यों के कुछ जिलों को मिलाकर खालिस्तान नाम से एक अलग सिख देश बनाने की मांग करता रहा है।
टिप्पणियां