एनएसएस शिविर के तहत चलाया जागरूकता सर्वे अभियान
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत गुरु गोरखनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन नशामुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा आदि विषयों पर मानीराम, बालापार और बैजनाथपुर ग्रामों में ग्रामीणों के बीच जागरूकता सर्वे अभियान चलाया गया। साथ ही अतिथि व्याख्यान का क्रम भी जारी रहा।
अतिथि व्याख्यान में डॉ. अपर्णा पाठक ने संचार कौशल तथा मानसिक विकास विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान आपकी मानसिक स्थिति तथा संचार कौशल के बारे में है l आप अगर किसी की सहायता कर रहे हैं तो आपको भी सकारात्मक यादाश्त आएगी। उन्होंने कहा कि विश्वास, आदर, तथा गरिमा हमारी जीवन की महत्वपूर्ण कड़ियां है जिससे हम अपने जीवन को सरल तथा सुखी बना सकते हैंl शिविर आयोजन में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम, डॉ. चैतन्या, डॉ. यास्मीन, डॉ. विनम्र, डॉ. मिनी, डॉ. अर्जुन, डॉ. गोपीकृष्ण, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैशाख, डॉ. श्रीनाथ एवं आचार्य साध्वी नंदन पांडेय, समीक्षा भारद्वाज और राष्ट्रीय सेवा योजना की अष्टावक्र, भारद्वाज और आत्रेय इकाई के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां