जोन 3 में 37 नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति

जोन 3 में 37 नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति

लखनऊ। स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने जोन 1, 7, 3 एवं 6 में व्यापक सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में 30 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों द्वारा लगभग 3280 किलोमीटर एवं मैन्युअल स्वीपिंग द्वारा 450 किलोमीटर की सफाई की गई। जिनमे सड़कों और डिवाइडर की सफाई, मुख्य मार्गों, डिवाइडरों और गलियों में मशीनीकृत एवं मैन्युअल तरीकों से सफाई की। 

कचरा उठान एवं निस्तारण  सड़क किनारे पड़े कचरे को एकत्र कर वैज्ञानिक ढंग से शिवरी प्लांट तक पहुंचाया। सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु जोन 3 में 37 नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई व वार्ड 91 (विवेकानन्दपुरी) मे सफाई मित्रों द्वारा आवासीय क्षेत्र में सफाई कार्य की शुरूआत की। 

स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जोन 3 में नुक्कड़ नाटक एवं जन सभाओं का आयोजन किया। इन आयोजनों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां