डीएम की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना एग्री जंक्शन की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

डीएम की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना एग्री जंक्शन की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर, 13 जनवरी 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बेरोजगार कृषि उद्यमी हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना *एग्री जंक्शन* की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की एक सप्ताह में सभी ऋण आवेदन की समीक्षा करते हुए उनका ऋण स्वीकृत कर दिया जाए। बैंक ऑफ़ बड़ौदा खलीलाबाद शाखा के माध्यम से कुल 16 ऋण आवेदन पत्र जमा किए गए थे समीक्षा में मात्र एक ऋण आवेदन स्वीकृत की सूचना खलीलाबाद शाखा द्वारा उपलब्ध कराई गई।
उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत कृषि स्नातक बेरोजगार युवकों का चयन किया जाता है जिन्हें 13 दिवसीय कृषि उद्यमिता प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय के अधिकार पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं, इसके पश्चात रुपए 5 लाख का ऋण आवेदन बैंकों से कराया जाता है जिसमें प्राप्त ब्याज पर कुल रुपए 60000 एक मुश्त लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है जिससे कि वह अपना कृषि व्यवसाय कर सके।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में  रोजगार पाने का सुनहरा मौका जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में  रोजगार पाने का सुनहरा मौका
इंदौर । राज्य शासन की मंशा अनुसार जिले के बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों हेतु युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार...
भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूलों में जबलपुर, उमरिया और मंडला जिले में अवकाश घोषित
आज से शुरू होगी एमपी में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी
भारी बारिश के चलते एमपी में जोहिला डैम के चारो गेट खुले
एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम
ग्रैंड चेस टूर 2025 खिताब कार्लसन ने जीता
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा