रासेयो के शिविरार्थियों ने निकाली दहेज एवं मद्य निषेध जागरूकता रैली 

   रासेयो के शिविरार्थियों ने निकाली दहेज एवं मद्य निषेध जागरूकता रैली 

देवरिया। शहर के बीआरडी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस को लक्ष्य गीत के पश्चात स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने चयनित ग्राम मेहड़ा गदपुरवा और मुंडेरा में साफ-सफाई के साथ दहेज एवं मद्य निषेध जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान जनपद से आयी स्वास्थ्य विभाग से आये आईसीटीसी परामर्शदाता शिरीष कुमार त्रिपाठी ने एचआईवी और एड्स विषय पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति एचआईवी से चार प्रकार से ही संक्रमित होता है। 
 
संक्रमित रक्त लेन-देन से, संक्रमित सुई के प्रयोग से, संक्रमित यौन संबंध से और संक्रमित माता से नवजात शिशु को हो सकता है। इससे बचाव का एक ही उपाय जागरूकता तथा संक्रमित व्यक्ति से दूरी नहीं बनानी चाहिए। संक्रमित होने की अवस्था में एआरटी सेंटर से मिलने वाली दवाओं के द्वारा प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
 
 देवरिया जिले की वन स्टॉप सेंटर और महिला कल्याण विभाग से केंद्र प्रबंधक नीतू भारती और काउंसलर मीनू जायसवाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हेल्पलाइन नम्बर 181 तथा 1090 और बच्चों की के लिए 1098 पर 24 घण्टे सहायता प्रदान की जाती है। इस पर कॉल करके हम किसी भी पीड़ित महिला की सहायता कर सकते हैं।
 
 
द्वितीय और बौद्धिक सत्र में जनपद के मानसिक स्वास्थ्य विभाग से आयीं वर्षा सिंह ने मानसिक कमजोरी के कारण तथा बचाव विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि आज अधिकांश युवाओं को मानसिक समस्याओं सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल और इंटरनेट के कम से कम और सकारात्मक उपयोग से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
 
 यदि किसी व्यक्ति को अधिक समस्या है तो वह जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में या टेलीमानस नम्बर 14416 पर कॉल कर समाधान कर सकता है। यहाँ आपकी सारी सूचना गोपनीय रखी जाती हैं। इसके साथ ही शिविरार्थियों के मानसिक दुर्बलता और दुश्चिंता से सम्बंधित शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्योत कुमार सिंह तथा डॉ. विजय कुमार पाल के साथ स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब