एकलपीठ को नहीं था क्षेत्राधिकार, जेडीए चाहे तो संबंधित क्षेत्राधिकार वाले कोर्ट में पेश करे याचिका

एकलपीठ को नहीं था क्षेत्राधिकार, जेडीए चाहे तो संबंधित क्षेत्राधिकार वाले कोर्ट में पेश करे याचिका

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें एकलपीठ ने राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग को वकील की अनुपस्थिति के कारण खारिज किए मुकदमे की सुनवाई करने को कहा था। जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश राजीव चतुर्वेदी की अपील पर दिए। अदालत ने अपने आदेश में कहा की एकलपीठ को मामले में सुनवाई का अधिकार नहीं था। इसके साथ ही अदालत ने जेडीए को छूट दी है कि वह चाहे तो संबंधित क्षेत्राधिकार वाले कोर्ट में याचिका पेश कर सकता है। अपील में कहा गया कि आनंद विहार आवासीय योजना में भूमि समतल कर कब्जा नहीं सौंपने पर राज्य उपभोक्ता आयोग ने अपीलार्थी के पक्ष में फैसला दिया था। इस आदेश को जेडीए ने राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग में चुनौती दी। राष्ट्रीय आयोग ने वकील के पेश नहीं होने पर जेडीए की अपील को खारिज कर दिया। इस पर जेडीए ने सुप्रीम कोर्ट में अपील पेश की, लेकिन अदालत से जेडीए को राहत नहीं मिली। वहीं जेडीए को ओर से अपील वापस लेने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी का निस्तारण कर दिया। इस पर जेडीए ने हाईकोर्ट की एकलपीठ के समक्ष याचिका दायर कर राष्ट्रीय आयोग के अपील खारिज करने के आदेश को चुनौती दी। जिस पर एकलपीठ ने आयोग के आदेश को रद्द कर दस हजार रुपये जमा कराने पर जेडीए की अपील पर सुनवाई करने को कहा। इस आदेश को चुनौती देते हुए कहा गया कि एकलपीठ ने याचिका संविधान के अनुच्छेद 227 के तहत पेश की गई थी, लेकिन एकलपीठ ने उसका निस्तारण अनुच्छेद 226 के तहत कर दिया, जो कि गलत है। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने माना की एकलपीठ को सुनवाई का अधिकार नहीं था और एकलपीठ के आदेश को रद्द कर दिया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को यहां...
BU : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हस्त शिल्प मेला
Lucknow : कांग्रेस के युवराज जनता का मूड़ समझने में विफल : केशव प्रसाद मौर्य
Noida: सीएम के सख्त रुख के बाद एक्शन में पुलिस, जीरो प्वॉइंट पर धरना दे रहे किसान गिरफ्तार
मुख्यमंत्री नेअयोध्या में किया 43वें रामायण मेला का शुभारंभ
विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !