नेशनल हाईवे-48 पर निजी बस पलटी, आठ यात्री घायल

नेशनल हाईवे-48 पर निजी बस पलटी, आठ यात्री घायल

उदयपुर। खेरवाड़ा मुख्य कस्बे में नेशनल हाईवे-48 पर मंगलवार अलसुबह एक निजी स्लीपर कोच बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे बस में सवार करीब आठ यात्री घायल हो गए। जिन्हें खेरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस की विंडस्क्रीन टूट गई और बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा कस्बे में बीओबी बैंक के सामने हाईवे का है। ड्राइवर बस चलाते वक्त पानी पी रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन ​बिगड़ गया और हादसा हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि आठ यात्रियों में से दो गंभीर घायल है, बाकी के हल्की चोटें लगी हैं। एक गंभीर घायल को एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार निजी बस हरियाणा से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद जा रही थी। तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। सुबह के समय बस में सभी यात्री सो रहे थे लेकिन जैसे ही हादसा हुआ तो बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर खेरवाड़ा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों में ड्राइवर सहित आठ लोग शामिल हैं। हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटी बस को खड़ा कराया और साइड में किया। इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल कराई।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एएसआई और भारत सरकार को पक्षकार बनाने की मांग स्वीकार एएसआई और भारत सरकार को पक्षकार बनाने की मांग स्वीकार
प्रयागराज। श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण (एएसआई) और केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की हिन्दू...
वीडियो वायरल होने के साथ ही गांजा तस्कर गांजा सहित गिरफ्तार
परिषदीय एग्जाम में पीएम और सीएम के बैनर से बनवा डाला बाथरूम
9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स
जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं: योगी
बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात
ममता बनर्जी ने की सुनीता विलियम्स को भारत रत्न दिए जाने की मांग