लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य चढ़ा सीएसटी के हत्थे
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनामी अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को दस्तयाब कर पुलिस थाना सांगानेर को सुपुर्द किया गया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना बहरोड़ जिला कोटपूतली-बहरोड़ में 25 हजार रुपये एवं पुलिस थाना सांगानेर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित पुलिस थाना बहरोड़ जिला कोटपूतली-बहरोड़ का हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर है, जो लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने वांछित इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनामी अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन निवासी पहाड़ी बहरोड़ जिला कोटपूतली-बहरोड़ को दस्तयाब कर पुलिस थाना सांगानेर को सुपुर्द किया गया है। आरोपित के खिलाफ महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर से पुलिस थाना बहरोड़ जिला कोटपूतली-बहरोड़ में 25 हजार रुपये एवं पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व से पुलिस थाना सांगानेर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित था। आरोपित पुलिस थाना बहरोड़ जिला कोटपूतली-बहरोड़ का हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर है, जो लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरौती मांगना एवं आर्म्स एक्ट के लगभग 28 प्रकरण दर्ज है। आरोपित पुलिस गिरफ्तारी के डर से 8-9 माह से अन्य राज्यों में फरारी काट रहा था।
टिप्पणियां