कल्याण रेलवे स्टेशन से बरामद विस्फोटक मामले में दो गिरफ्तार
मुंबई। कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विस्फोटक रखे जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से गहन छानबीन कर पुलिस असली आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार चार दिन पहले कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक लावारिस बैग में 54 डेटोनेटर मिले थे। इसकी छानबीन रेलवे पुलिस की टीम सीसीटीवी के माध्यम से कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान स्टेशन क्षेत्र में दो व्यक्ति अपना बैग छोड़ते हुए पाए गए। इसके बाद जांच टीम ने जॉय डेविड कालवा उर्फ नायडू को बदलापुर से और ऋषिकेश देवीदास निकुंभ को भिवंडी से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन दोनों ने स्काईवॉक पर एक जोड़े का बैग चुरा लिया था। बैग से उन्होंने जरूरी सामान चुरा लिया और डेटोनेटर स्टेशन परिसर में छोडक़र भाग गए थे। पुलिस उस दंपत्ति की तलाश कर रही है, जिनका बैग इन्होंने चुराया था और वे बैग में डेटोनेटर क्यों ले गए थे।
टिप्पणियां