पंजाब के तीन लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार, वाहन जब्त

पंजाब के तीन लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार, वाहन जब्त

शिमला। शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पुलिस ने पंजाब के तीन लोगों को चिट्टे सहित धर दबोचा है। यह तीनों लिफ्ट की कार पार्किंग में वाहन में बैठे हुए थे और पुलिस की मौके पर पहुंची टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार सदर थाना पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त पर थी। जब यह टीम कार्ट रोड़ पर लिफ्ट पार्किंग के पास पहुंची तो यहां दूसरी मंजिल में एक कार (नंबर-पी.बी.36एच.9478) टाटा टिगोर खड़ी थी, जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे। इनसे इतनी देर तक कार में बैठने का कारण पूछा गया, तो वह सही ढंग से कोई जवाब नहीं दे सके। इस बीच कार के डैशबोर्ड के पास एक लुढक़ा हुआ नोट और आधा जला हुआ फॉयल पेपर पुलिस टीम ने देखा और संदेह के आधार पर इन्हें हिरासत में लिया गया और कार की जांच की गई तो इसमें 10.810 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछने पर इन्होंने अपना नाम हैप्पी ढांडा (33) पुत्र स्व.बलवीर राम निवासी मकान नंबर-53, गली नंबर-2 प्लाही गेट मोहल्ला फगवाड़ा कपूरथला पंजाब, निहाल कुमार (28) पुत्र विजय कुमार निवासी मकान नंबर-20 फेस-1 मानफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल वाहमिया खुर्द जी.एस. इस्टेट मुंडिया कलां पंजाब और मुकेश टंडन (33) पुत्र स्व.रविंद्र कुमार निवासी गली नंबर-2 दाडल मोहल्ला फगवाड़ा कपूरथला पंजाब बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके वाहन को जब्त कर लिया है और एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21,29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों को खंगालना शुरू कर दिया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पटना से जमालपुर MR स्पेशल ट्रेन से जाते केंद्रीय रेल मंत्री व उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी पटना से जमालपुर MR स्पेशल ट्रेन से जाते केंद्रीय रेल मंत्री व उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी
पटना। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन, उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ आज...
नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी
अमेरिका के इलिनोइस टेक का कैंपस भारत में खुलेगा, पांच विदेशी विवि भी कतार में
पिहानी में अवैध खनन पर पुलिस का एक्शनः
पिहानी में अवैध बसों पर कार्रवाई: बिना फिटनेस वाली 6 बसें सीज,
पिहानी में अवैध पेड़ कटाई का खेल
लखनऊ यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम और हर मंडल में स्पोटर्स कॉलेज बनाए जाएं : मुख्यमंत्री योगी