डेहरी रेलवे स्टेशन पर 12 किशोरियों के साथ धराया मानव तस्कर

डेहरी रेलवे स्टेशन पर 12 किशोरियों के साथ धराया मानव तस्कर

डेहरी आन-सोन। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के डेहरी आन सोन रेलवे स्टेशन परिसर से आरपीएफ ने रविवार को 12 किशोरियों के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया। रेलवे पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर कपड़ा कारखाना में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को तमिलनाडु ले जा रहा था। आरोपित निरंजन कुमार पटना जिले के मसौढ़ी थानांतर्गत मातौड़ी गांव का निवासी है। आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम के अनुसार प्लेटफार्म पर गश्ती के क्रम में आरपीएफ जवानों ने झुंड में किशोरियां को संदिग्ध हालत में देख उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि वे झारखंड राज्य के पलामू जिलांतर्गत पाकी, सतबरवा, पाटन समेत छह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गावों की रहने वाली हैं। सभी ने बताया कि गिरफ्तार मानव तस्कर द्वारा धागा कारखाना में 375 रुपए प्रतिदिन की दैनिक मजदूरी पर कार्य करने के लिए कहकर तमिलनाडु ले जाया जा रहा है। पकड़ी गई सभी किशोरियों के आधार कार्ड की जांच में उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक दर्शाई गई है, किंतु स्वजनों को सूचित कर पड़ताल करने के क्रम में शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र देखे जाने पर कोई सातवीं तो कोई आठवीं एवं मैट्रिक कक्षा की छात्रा निकली। फर्जी आधार कार्ड बनवाकर सभी को युवती दिखा कर मजदूरी करने ले जाया जा रहा था। पकड़ी गई सभी किशोरियों को चाइल्ड हेल्प लाइन के कार्यकर्ताओं को सूचित कर उन्हें सुरक्षित उनके साथ चाइल्ड हेल्प लाइन भेजा गया, ताकि वे सुरक्षित अपने परिवारजन तक पहुंच सकें। वहीं गिरफ्तार मानव तस्कर को राजकीय रेल थाना को सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार तस्कर को रेलवे न्यायालय गया के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
शादी के छठे दिन मायके से विवाहिता नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मुकदमा दर्ज
सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश