दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने गल्ले से उड़ाए एक लाख
पानीपत। पानीपत के बापौली में रात के समय दुकान में चोरों ने सेंधमारी की और गल्ले में रखे एक लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरों ने पहले दुकान के बाहर लगे शटर का ताला तोड़ने की कोशिश की जब बात नहीं बनी तो चोरों ने खिड़की की जाली उखाडी और दुकान में घुस कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी का पता सुबह को चला जब लोगों ने देखा कि दुकान का शटर व खिड़की की जाली भी टूटी हुई है। जिसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। रविवार को पुलिस को दी जानकारी में सोनू ने बताया कि वह गांव बहरामपुर का रहने वाला है।
गांव में ही उसकी किराने की दुकान है। 27 जून की देर रात उसकी दुकान पर चोरी हुई। जिसका उसे अगली सुबह दुकान पर आने के बाद पता लगा। दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे और भीतर खिड़की की जाली भी उखड़ी हुई थी। चोरों ने दुकान के किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया सिर्फ दुकान के गल्ले को ही अपना निशाना बनाया। गल्ले में रखे एक लाख रुपए की नगदी निकलाल कर ले गए। सोनू ने बताया कि ये रुपए उसने दुकान के सामान का पेमेंट करने के लिए इकठ्ठा किए हुए थे। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियां