स्टंटबाजी, फॉर्च्यूनर सवार ने बस के आगे पिस्तौल लहराकर फैलाई दहशत
सोनीपत। हरियाणा रोडवेज की एक बस को हाईवे पर रोककर एक युवक द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी से उत्पात मचाने, पिस्तौल लहराने और यात्रियों की आतंकित करने जान जोखिम में डालने की घटना से यात्रियों में दहशत बैठ गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो बस में बैठे एक यात्री द्वारा बनाया गया। यह घटना सोमवार सुबह की है जब जींद डिपो से दिल्ली के लिए निकली हरियाणा रोडवेज की बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। लाठ जोली गांव के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का चालक बस के आगे आकर अड़ गया और ओवरटेक नहीं करने दिया। जब बस चालक ने हॉर्न बजाया, तो फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने खिड़की से पिस्तौल निकाल कर हवा में लहराई और धमकाने की कोशिश की।
मुहाना गांव के बस अड्डे पर यात्रियों को उतारते समय फॉर्च्यूनर चालक ने उसी दिशा में तेज रफ्तार से गाड़ी भगाई, जहां से यात्री उतर रहे थे। एक महिला बाल-बाल बची जबकि बस से गाड़ी टकराई और आगे स्कूटर सवार युवक भी हादसे से बच गया। यात्रियों में दहशत फैल गई। करीब दो किलोमीटर आगे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस चालक व परिचालक के अनुसार फॉर्च्यूनर चालक नशे की हालत में था और गाड़ी में अकेला था। बस चालक ने मामले की शिकायत पुलिस को देने की बात कही है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर जांच शुरू कर दी है। यात्री बोले एक लापरवाह और नशे में गाड़ी चलाने वाले की सनक से सैकड़ों जानें खतरे में पड़ सकती हैं ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
टिप्पणियां