किठाना निवासी डाॅ.आकाश बने आईपीएस अधिकारी

किठाना निवासी डाॅ.आकाश बने आईपीएस अधिकारी

जींद। जींद जिला के गांव किठाना निवासी आकाश गोयल का चयन आईपीएस अधिकारी के तौर पर हो गया है। मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी के परिणाम में उन्हें ऑल इंडिया में 117वां रैक मिला है। डा. आकाश गोयल के पिता सतबीर गोयल ने बताया कि एमबीबीएस के बाद जब आकाश ने यूपीएससी के बारे में बताया तो फैसला उसी पर छोड़ दिया था। डा. आकाश गोयल की मां संध्या ने बताया कि उसे अपने बेटे पर गर्व है। यूपीएससी में डा. आकाश गोयल के 117वां रैंक आने पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

अब डा. आकाश भारतीय पुलिस में सेवा देंगे। आकाश गोयल के पिता सतबीर गोयल गांव शामलो कलां के सरकारी स्कूल में प्रार्चाय हैं। जबकि मां संध्या साधारण ग्रहणी हैं। बड़ी बहन डा. अवनी एमडी हैं। 25 वर्षीय आकाश ने दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से की। जिसके बाद मेडिकल से बारहवी प्रथम श्रेणी के साथ दिल्ली से की। वर्ष 2016 मे नीट क्लीयर कर दिल्ली मौलाना आजाद मेडिकल से एमबीबीएस में दाखिला लिया।

वर्ष 2022 में एमबीबीए पास कर चार माह तक दिल्ली में नौकरी भी की। उसी दौरान उन्होंने यूपीएससी को लक्ष्य बनाया। पहला प्रयास क्लीयर नही हुआ। दूसरे प्रयास में इटरव्यूह में रह गया। मायूसी भी हाथ लगी लेकिन हिम्मत नही हारी। परिणाम अब सभी के सामने है। आकाश की बड़ी बहन अवनी गोयल वर्तमान में जोधपुर में एमडी की पढ़ाई कर रही हैं। अब उसकी परीक्षाएं चल रही हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां