चीन को जद में लेने वाली पनडुब्बी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल के हुए दो परीक्षण

चीन को जद में लेने वाली पनडुब्बी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल के हुए दो परीक्षण

नई दिल्ली। भारत ने चीन को अपनी जद में लेने वाली 4000 किमी रेंज की पनडुब्बी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल के-4 का गोपनीय तरीके से परीक्षण किया है। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और नौसेना ने यह परीक्षण पिछले सप्ताह दो बार किये हैं। इसके साथ ही अब परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन के लिए तैयार है। इस मिसाइल को अरिहंत-श्रेणी की पनडुब्बियों से लैस करने के लिए विकसित किया गया है।

भारत ने शुक्रवार को छह दिनों में दूसरी बार अपनी परमाणु सक्षम के-4 पनडुब्बी-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का परीक्षण किया, जिसे 4000 किमी. की दूरी तक मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मिसाइल परीक्षण आंध्र प्रदेश तट से दूर पनडुब्बी आकार के एक पैंटून के जरिये समुद्र के नीचे से किये गए। इन दोनों परीक्षणों ने पानी के नीचे से सीधे बाहर निकलने और अपने परवलयिक प्रक्षेपवक्र को अपनाने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। ठोस ईंधन वाली के-4 मिसाइल को देश की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली अरिहंत-श्रेणी की पनडुब्बियों से लैस करने के लिए विकसित किया गया है।

अरिहंत श्रेणी की 06 पनडुब्बियां रूस की मदद से बनाई जा रही हैं। भारत की पहली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत का जलावतरण तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने 26 जुलाई, 2009 को किया था। आईएनएस अरिहंत भारत के परमाणु परीक्षण को पूरा करने के लिए नवंबर, 2018 में पूरी तरह से चालू हो गई और वर्तमान में 750 किमी रेंज वाली बहुत छोटी के-15 मिसाइलों से लैस है। अरिहंत श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस अरिघाट में मिसाइलों की संख्या दोगुनी रखी गई है, जिससे भारत को 'पानी के युद्ध' में और अधिक मिसाइलें ले जाने की क्षमता मिल जाएगी। अरिहंत श्रेणी की तीसरी परमाणु पनडुब्बी एस-4 विशाखापत्तनम स्थित शिप बिल्डिंग सेंटर से गोपनीय तरीके से लॉन्च की जा चुकी है।

पनडुब्बी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल के-4 के परीक्षण 2020 से किये जा रहे हैं, लेकिन अब के-4 का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने का रास्ता लगभग साफ़ है। भारत के मिसाइल क्लब में इसके शामिल हो जाने के बाद अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों के साथ अंतर को कम करने में मदद मिलेगी, जिनके पास 5,000 किलोमीटर से अधिक रेंज वाली एसएलबीएम हैं। के-4 मिसाइलों के बाद 5,000-6,000 किमी रेंज वर्ग में के-5 और के-6 मिसाइलें आती हैं। के-4 पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जो दो चरणों से बनी है। यह मिसाइल 12 मीटर (39 फीट) लंबी, 1.3 मीटर (4 फीट 3 इंच) व्यास वाली और लगभग 17 टन (19 टन) वजनी है। यह बैलिस्टिक मिसाइल तीन तरह के युद्धाभ्यास कर सकती है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना   आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना 
जैसलमेर :राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य के जैसलमेर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री...
आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा 
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल