25 मार्च को साहू समाज मनाएगा भक्त माता कर्मा जयंती
On
जगदलपुर। बस्तर जिले के क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी ने भक्त माता कर्मा जयंती 25 मार्च को मनाने का निर्णय लिया है। समाज की आहूत बैठक आज कालीपुर में हुई। इसमें समाज में शामिल नए परिवारों को सदस्यता दिलवाई गई। भक्त माता कर्मा जयंती शोभायात्रा 25 मार्च को सुबह 10.30 बजे निकाली जाएगी, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से हवन-पूजन, दोपहर 1 बजे से सामाजिक परिचय व अतिथि उद्बोधन व दोपहर 2.30 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गणेशराम साहू, मोहनलाल साहू, लाल बहादुर साहू, मलखान राम सोनवानी, जोहनराम साहू, परमानंद साहू, गोपी साहू, एके साहू, चंद्रशेखर साहू, पालन साहू, पांचूराम साहू, लक्ष्मी साहू, सुकरूराम साहू, दिलीप साहू, सीमा साहू, विधु साहू, मंगलदई, 'भगवती साहू, पार्वती साहू, रत्न साहू, सोनाधार साहू व अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:43:41
नई दिल्ली। भारत की सेना कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी...
टिप्पणियां