33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एसएसबी ने तस्कर को किया गिरफ्तार
By Mahi Khan
On
अररिया ।भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 56वीं बटालियन के जोगबनी सी कम्पनी ने गुप्त सूचना पर जोगबनी के टिकुलिया बस्ती इंद्रानगर वार्ड संख्या तीन के पास से एक तस्कर को 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।एसएसबी जवानों की यह कार्रवाई मंगलवार को भारत नेपाल पीलर संख्या 180/1 से सटे भारतीय परिक्षेत्र के दो सौ मीटर दूरी के पास की गई। एसएसबी को मिले गुप्त सूचना पर एएसआई संजीव सिंघा और उसके साथ तीन जवानों। की टीम ने स्पेशल पेट्रोलिंग के तहत तस्कर को धर दबोचा।गिरफ्तार तस्कर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 2 के रहने वाले विनोद कुमार पासवान का 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है।एसएसबी ने जब्त किए गए ब्राउन शुगर और तस्कर को जोगबनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 May 2025 11:16:52
लखनऊ। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (बस संख्याः UP17 AT 6372) में लखनऊ के...
टिप्पणियां