पूर्णिया बनेगा मखाना का गढ़,विधायक खेमका ने सदन में उठाई मखाना बोर्ड की मांग

पूर्णिया बनेगा मखाना का गढ़,विधायक खेमका ने सदन में उठाई मखाना बोर्ड की मांग

पूर्णिया। विधायक विजय खेमका ने विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से केंद्र सरकार से पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्णिया मखाना उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है और यहां का क्रय-विक्रय तथा मूल्य निर्धारण प्रदेश का सबसे बड़ा बाजार है। साथ ही, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में मखाना अनुसंधान कार्य भी चल रहा है।

सरकार ने इस मुद्दे पर विचार करने की बात स्वीकार की। इसके अलावा, विधायक ने जल संसाधन मंत्री से ईस्ट ब्लॉक के लालगंज विक्रमपट्टी कवैया पंचायत में कोसी नदी के कटाव स्थल पर स्थायी समाधान के लिए शीघ्र बोल्डर पिचिंग कार्य कराने की अपील की।

विधायक खेमका ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत पूर्णिया नगर निगम में तीस कच्ची सड़कों के निर्माण के लिए बुडको द्वारा टेंडर हो चुका है और इन सड़कों का काम शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में पूर्णिया का हर क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News