धीरज ने की शानदार बल्लेबाजी, जलकल ने जीता मैच
By Mahi Khan
On
लखनऊ। नगर निगम क्रिकेट टूर्नांमेंट में जलकल की टीम ने मीडिया को 156 रन से हरा दिया। इस मैच में जलकल के बल्लेबाज धीरज वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 बाल पर 94 रन बनाये। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गये मैच में जलकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट गवांकर 198 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज धीरज वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 बाल पर 12 चौकों की मदद से 94 रन का योगदान दिया। वहीं अनुराग धानुक ने छह चौकों की मदद से 30 बाल पर 39 रन बनाये, जबकि आमेंद्र प्रताप ने 43 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं मीडिया की पूरी टीम मात्र 42 रन बनाकर 14वें ओवर तक ही पवेलियन लौट गयी और जलकल ने 156 रन से मैच जीत लिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 08:14:33
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
टिप्पणियां