रेसुब पोस्ट खगड़िया आया तथा  अपना  पहचान बताते हुए बरामद मोबाईल का मांग किये, मिली 

रेसुब पोस्ट खगड़िया आया तथा  अपना  पहचान बताते हुए बरामद मोबाईल का मांग किये, मिली 

पत्रकार नगर, खगड़िया।  निरीक्षक अरबिन्द कुमार राम एवं आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा गस्त एवं निगरानी के कम में समय करीब 13.30 बजे खगड़िया स्टेशन प्लेटफार्म सं० 01 पर गस्त एवं निगरानी के कम में FOB से पश्चिम यात्री शेड में बने मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट में दो अदद एन्ड्रॉयड मोबाईल लवारिस अवस्था में चार्ज में लगा हुआ देखा गया। जिसके संबंध में आसपास मौजूद यात्रियों से पूछा गया तो सभी ने उक्त के बाबत अनभिज्ञता जाहिर किया। जिसके बाद उक्त दोनों मोबाईल को कब्जे में लेकर रेसुब पोस्ट खगड़िया लाया गया। इसी दौरान उक्त मोबाईल पर आये कॉल के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बरामद दानों मोबाईल विकास कुमार उम्र-19 वर्ष लगभग पे०-बाजो महतो सा०-बलेठा वार्ड न० 05 थाना-वैषनही जिला-सहरसा का है जो आज दिनांक 23.01.2024 को समस्तीपुर जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन में अपने परिचित को खगड़िया स्टेशन में चढ़ाने आए थे, इसी दौरान अपना दोनों मोबाईल चार्ज में लगाकर भूल गए थे और समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन के जाने के बाद प्लेटफार्म से बाहर चले गए थे। कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति रेसुब पोस्ट खगड़िया आया तथा  अपना  पहचान बताते हुए बरामद मोबाईल का मांग किये। जिसके पश्चात जाँच पड़ताल एवं उचित सत्यापन उपरान्त बरामद मोबाईल (i) Infinix कंपनी का काले रंग का जिसका IMΕΙ  & (ii) Vivo कंपनी का स्काई ब्लू रंग का विकास कुमार  को सही-सहीं हालत में सुपुर्द किया गया।
मोबाइल पाकर यात्री ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए आरपीएफ खगड़िया को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां