अयोध्या के लिए रूट डायवर्ट, भारी वाहनों को तीन दिन नहीं मिलेगी इंट्री

अयोध्या के लिए रूट डायवर्ट, भारी वाहनों को तीन दिन नहीं मिलेगी इंट्री

सुल्तानपुर। अयोध्या में वीआईपी लगभग पहुंच चुके हैं, या पहुंचने वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वहां काफी भीड़ जमा होने वाली है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुल्तानपुर से अयोध्या को जाने वाले रूट को शनिवार शाम 4 बजे से बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी। 
             एडीएम प्रशासन पंकज सिंह ने रूट डायवर्जन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 20 जनवरी की शाम 4 बजे से अयोध्या जाने वाली सीमाएं सील कर दी गई हैं। 20, 21 और 22 जनवरी तक प्रतिबंध लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले की सीमा से रोडवेज बस समेत कोई भी वाहन अयोध्या की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगा। पास धारकों को ही केवल अयोध्या की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा। कोई विशेष जरूरत होगी तो उसके अनुसार प्रशासन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अयोध्या जाने के लिए पास जारी कर सकता है। अयोध्या कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्ट किए जाने को लेकर एक दिन पहले डीएम कृतिका ज्योत्सना व एसपी सोमेन बर्मा और सीडीओ अंकुर कौशिक ने डायवर्जन पाइंट का जायजा लिया था। उच्चाधिकारियों ने टाटियानगर, कटका, कूरेभार व जमोली गेट का निरीक्षण किया। कूरेभार ब्लॉक में एक पार्किंग स्थल चयनित किया गया है। 
          प्रशासनिक तौर पर जानकारी दी गई है कि हलियापुर से अयोध्या की ओर जाने वाले वाले वाहन कूरेभार होते हुए पीढ़ी-सेमरी होते हुए निकलेंगे।कूरेभार से अयोध्या जाने वाले सभी वाहन पीढ़ी की तरफ डायवर्ट होंगे जो सेमरी होकर गुजरेंगे। कटका से अयोध्या होकर जाने वाले सभी वाहन सेमरी की तरफ डायवर्ट किए गए हैं जो पीढ़ी सेमरी होकर गुजरेंगे। बीते 14 जनवरी से इन तीनों रूट पर भारी वाहनों को गुजारा जा रहा है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर