अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।
संत कबीर नगर ,03 दिसंबर, 2023 (सूचना विभाग)। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत समय की शिक्षा कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों का जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन आज सम्मेलन विद्यालय खलीलाबाद पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद अर्जुन प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे। दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शासन की मंशा के अनुसार जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्र से आए हुए दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद अर्जुन प्रसाद वर्मा का बैच लगाकर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश वैद्यनाथ द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत दृष्टि बाधित जगन्नाथ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जगन्नाथ सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत एक्सीलरेटेड कैंप से अध्ययन करने के पश्चात परिषदीय विद्यालय की शिक्षा पूर्ण कर वर्तमान समय में गन्ना विकास इंटर कॉलेज में अध्यनरत है। सरस्वती वंदना कंपोजिट विद्यालय खलीलाबाद की छात्रा आराधना द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा भी सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए जिला समन्वयक रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि 1982 के संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिए गए निर्णय के क्रम में 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य दिव्यांगों को समाज में समरसता एवं बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत समस्त बच्चों को शिक्षा के लिए समस्त उपकरण जैसे निशुल्क किताबें, डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, स्वेटर, कापियों के साथ-साथ समय की शिक्षा के अंतर्गत बच्चों को ब्रेल बुक आदि उपलब्ध कराई जा रही है जिसका अधिकतम उपयोग कर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर मुख्य धारा से जुड़ सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को कमजोर मानना हम सब की एक भूल है, ईश्वर अगर एक अंग से किसी को कमजोर बनाता है तो कहीं न कहीं उसकी क्षमताओं का अन्यत्र विकास भी करता है। इन क्षमताओं को परिष्कृत करते हुए समाज के सामने लाने का उत्तरदायित्व जनपद में कार्यरत 23 स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपिस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य इन बच्चों को जनपद स्तर पर प्रोत्साहित करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के योग्य बनाना है। उन्होंने स्टीफन हॉकिंसन, हेलेन किलर आदि के साथ-साथ सूरदास जी के कथनों को जोड़ते हुए कहा कि यह सभी दिव्यांग होते हुए भी आज दुनिया के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं, उनकी कृतियां एवं खोज का आने वाले शताब्दियों तक कोई जोड़ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व है कि शासन की मंशा के अनुरूप समस्त बच्चों को एक साथ लेते हुए उन्हें विकसित करें, उन्हें अवसर प्रदान करें जिससे वह अपना प्रदर्शन जनपद, राज्य एवं राष्ट्र के लिए करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा श्रवण बाधित बच्चियों के गोली चम्मच दौड़ को झंडी दिखाकर शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक रजनीश बैद्यनाथ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विकास क्षेत्र में कार्यरत स्पेशल एजुकेटर, फिजियोथैरेपिस्ट, लगभग 135 बच्चे, उनके अभिभावक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बालिकाओं ने भी प्रतिभागी किया। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक सेमरियावां अशफाक खान, स्पेशल एजुकेटर दुर्गेश यादव, धर्मेंद्र चौधरी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, शिवचरण शुक्ला, आशीष दुबे, रत्नेश धर पाठक, प्रेम शंकर चौधरी, तृप्ता सिंह, अर्चना त्रिपाठी, सविता उपाध्याय, शंभू प्रसाद, वीरेंद्र चौधरी, दिलीप यादव, अर्जुन प्रसाद, यतींद्रनाथ आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियां