पुलिस ने 24 घंटे में किया लूटपाट का उद्भेदन
। एक बुजुर्ग दंपति से एक लाख रुपया सहित अन्य सामान लूटकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में कर लिया है। कर फरार हो गया था। जिसकी सूचना तुरंत सदर थाने को दी गई।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने गुरुवार को बताया कि 27 फरवरी को सूचना मिली कि नया बाजार सराही मोड वार्ड नंबर 11 के समीप बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही एक महिला से दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर पैसा सहित अन्य सामान लूट लिया है। शहर में हुई घटना को लेकर हमलोगों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम के सदस्यों ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम को अलग-अलग जिलों के लिए भेजा गया, जिसमें घटना में प्रयुक्त संसाधन के साथ खगड़िया गोगरी जमालपुर से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया,जिसके पास से लूट का 75 हजार रुपया, मोबाइल एवं लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया।जिसमें एक लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है। वही जिसने घटना को अंजाम दिया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास यादव पिता मंटू यादव कोढ़ा थाना कटिहार का रहने वाला है।जिसके विरुद्ध लखीसराय, गया, भागलपुर सहित विभिन्न जिलों के थानों में छिनतई, लूट व चोरी के कई मामले दर्ज है।
टिप्पणियां