उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से होंगे सम्मानित  

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से होंगे सम्मानित  

नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक विशेष समारोह में देशभर के 82 युवा कलाकारों को वर्ष 2022 और 2023 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा, संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी करेंगी।
 
इस समारोह के बाद 22 से 26 नवंबर, 2024 तक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेता तीन अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कला महोत्सवों में भाग लेंगे। जिसमें मेघदूत थिएटर कॉम्प्लेक्स, रवींद्र भवन, कॉपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली; अभिमंच थिएटर, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, भावलपुर हाउस, नई दिल्ली और विवेकानंद ऑडिटोरियम, कथक केंद्र, चाणक्यपुरी शामिल हैं।
 
उल्लेखनीय है कि संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2006 में 40 वर्ष की आयु तक के युवा प्रदर्शन कला चिकित्सकों के लिए भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार (यूबीकेयूपी) की स्थापना की थी। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और आदिवासी कला और कठपुतली के क्षेत्र में उत्कृष्ट युवा कलाकारों को दिल्ली में और दिल्ली के बाहर भी आयोजित एक विशेष समारोह में प्रतिवर्ष दिया जाता है। युवा पुरस्कार में 25 हजार रुपये (पच्चीस हजार रुपये), एक पट्टिका और एक अंगवस्त्रम दिया जाता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एनीकट से महामाया मंदिर तक लगे 10 सोलर लाइट्स बलरामपुर में एक माह के अंदर खराब एनीकट से महामाया मंदिर तक लगे 10 सोलर लाइट्स बलरामपुर में एक माह के अंदर खराब
बलरामपुर । कन्हर नदी के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से एनीकट से लेकर महामाया मंदिर तक 2 लाख 35 हजार...
आज से भारत से मात खाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चार देशों की यात्रा पर
 दिल्ली में आज मुख्यमंत्री साय मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल
आज राज्यपाल पटेल धार में सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम में होंगे शामिल
आज से केंद्रीय कृषि मंत्री सीहोर जिले के दो दिवसीय दौरे पर
आज इंदौर में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में होगी