नक्शा थिएटर के कलाकारों ने जिले का फिर नाम किया रोशन
On
फर्रुखाबाद। फर्रूखाबाद-रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर के कलाकारों ने एक बार फिर शिमला में विभिन्न कार्यक्रमों में जिले का नाम फिर एक बार रोशन किया है कलाकारों को शिमला में आयोजित 69वें ऑल इण्डिया ड्रामा एण्ड डांस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग स्थानों से आए 28 से ज़्यादा नाटकों में सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऑल इण्डिया आर्टिस्ट एसोशिएशन के तत्वावधान में 6 जून से 10 जून तक आयोजित ऑल इण्डिया ड्रामा एण्ड डांस प्रतियोगिता में जिले की रंग मंचीय संस्था नक्श थिएटर के कलाकारों ने नाटक काल कोठारी का मंचन कर धमाल मयाचा ।
प्रसिद्ध टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के अभिनेता मनमोहन तिवारी रोहिताश्व गौर व उनकी पत्नी रेखा गौर द्वारा शिमला के ब्रिटिश कालीन गेटी थिएटर में 69वें ड्रामा एण्ड डांस प्रतियोगिता के मंच पर स्वदेश दीपक द्वारा लिखित रंग मंचीय कलाकारों के जीवन पर आधारित नाटक काल कोठरी का जीवंत मंचन किया । जिसके लिए नक्श थिएटर के कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।नाटक के निर्देशक एक्टर/डायरेक्टर अमित सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।
प्रसिद्ध टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के मनमोहन तिवारी रोहिताश्व गौर ने कलाकारों के अभिनय की खूब सराहना की।नक्श थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि कलाकारों ने काफी मेहनत के बाद इस स्थान को पाया है । नाटक कलाकारों में दिनेश सक्सेना,राज गौरव पाण्डेय,दिलीप कश्यप,खुशी पाल,नेहा सक्सेना,ध्रुवी सक्सेना,विशाल सिंह,धीरज मौर्या, सत्या पाल , सोनी पाल ,नावेद अंसारी,राशि पाण्डेय,अंकित गुप्ता,विशाल पाठक,शैली दिवाकर,संध्या पाण्डेय प्रियांश राजपूत,सिमरन सिंधी,फाल्गुनी,अंश आदि मौजूद रहे।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना सुनिश्चित करें /प्रभारी मंत्री
24 Jan 2025 19:19:31
संत कबीर नगर, 24 जनवरी 2025 (सू0वि0)*। प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0...
टिप्पणियां