सांसद विनोद सोनकर ने 190 करोड़ की चार परियोजनाओं का किया शिलान्यास
ब्रजेश त्रिपाठी
कुण्डा प्रतापगढ़। सोमवार को कुण्डा क्षेत्र को एक साथ 4 परियोजना मिली। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाईब सम्बोधित किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत छोटे सपने देखना बन्द कर दिया अब बड़े सपने देख रहे है। अमृत भारत योजना से अब रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने कुण्डा हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजिय कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद व स्नेह के रूप में दिया गया समर्थन ही कार्य करने की प्रेरणा देता है। जब हम कुण्डा क्षेत्र से निकलते थे तो करेंटी रोड़ पर जाम देख कर ऐसा महसूस करते थे कि यहां पर रोड़ ओवरब्रिज बनना चाहिए। पता नही क्यों यहां के प्रतिनिधिगण कुण्डा बाबागंज का विकास कार्य नही कराये।
कुण्डा का रेलवे स्टेशन 2014 में ऐसा दिखता था कि बहुत इसकी उपेक्षा की गई। आज स्टेशन का कायाकल्प हुआ। अब 10 करोड़ की लागत से इसकी दशा और बदलेगी। करेंटी रोड़, बाबूगंज, मवई रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बन जाने के बाद लोगों को यात्रा करने में सुगमता होगी। अब लोगों को जाम में नही फसना होगा। कुण्डा बाबागंज का विकास का रथ रुकने वाला नही है। 2014 से लेकर 2024 तक ऐतिहासिक विकास हुआ। अभी यहां पर बाबा हौदेश्वरनाथ धाम में गंगा के किनारे सीढ़ी बनाना है। बिहार, बाघराय, संग्रामगढ़ व परियावां को नगर पंचायत बनाना है। किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करनी है। कुण्डा बस स्टेशन से बसे चलवाना है। इसके बाद बाबूगंज बाजार में आयोजित रोड़ ओवरब्रिज एवं मवई में रोड़ ओवरब्रिज का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कुण्डा भरत राम, कोतवाल कमलेश पाल, रेलवे के नोडल निखिल तिवारी, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र,कमलेश सोनकर, ठाकुर प्रकाश सिंह, योगेन्द्र नाथ मिश्र मौला,पवन गौतम,मानिकपुर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, अखिलेश द्विवेदी, उदय शंकर पाण्डेय,गोलू शुक्ल, विनीत पाण्डेय, आंनद मिश्र, सुमन साहू, रूपा गौतम,मंडल अध्यक्ष अमर जीत सिंह, सिद्दार्थ शंकर श्रीवास्तव,अनिल पटेल,आशुतोष मणि द्विवेदी, महेश सिंह फौजी,अंकित मिश्र,अर्श मोहम्मद, मोहम्मद सोहराब, नीलू यादव,सरोज त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी, सुरेश तिवारी, सन्तोष मिश्र, माधव राज शुक्ल,होरी लाल सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां